फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यूआईटी घर-घर जाकर बांटेगी पट्टे

 


भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास में आम लोगों को आसानी से अपने भूखंड या घर का पट्टा मिले, पट्टों में कोई भी व्यक्ति फर्जीवाड़ा न कर सके इसके लिए जिला कलेक्‍€टर आशीष मोदी के आदेश पर विशेषाधिकारी रजनी माधीवाल ने नई व्यवस्था लागू की है। अब आवेदक को स्वयं यूआईटी में ऑफलाइन या ई-मित्र के जरिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यूआईटी की टीम आवेदक के घर जाकर पट्टा देगी। 
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 की प्रगति की जिला कले€क्‍टर एवं यूआईटी प्रशासक आशीष मोदी ने समीक्षा की। इसमें पाया कि यूआईटी द्वारा योजना एवं गैर योजना क्षेत्रों में अब तक 13252 पट्टे विभिन्न क्षेत्रों में जारी किए जा चुके हैं। अभियान को आमजन के लिए और सुगम बनाया जाना चाहिए। घर-घर जाकर आम व्यक्ति को पट्टा दिया जा सके। इस दृष्टिकोण से कलेक्‍€टर मोदी ने आदेश दिए कि यूआईटी को नियमन के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर आवेदक को मौके पर ही जाकर पट्टा दिया जाए। यह संपूर्ण कार्रवाई यूआईटी की विशेषाधिकारी रजनी माधीवाल के सुपरविजन में पूरी की जाएगी। सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को संबंधित क्षेत्र के नगर विकास न्यास के सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, भवन निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा आवेदक के घर जाकर आवेदक की फोटोग्राफी करवाकर पट्टा दिया जाएगा। ओएसडी माधीवाल ने बताया कि अब तक होता यह रहा कि आवेदक कौन है, फाइल किसने लगाई और कोई भी व्यक्ति साइन कर पट्टा ले गया। मूल आवेदक तक पट्टा नहीं पहुंचता। इस प्रव़ृत्‍ति‍ पर अंकुश लगाने के लिए ही यह नवाचार किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा