पुर में क्रिकेट का महाकुम्भ रविवार से
भीलवाड़ा BHN . खिलाड़ियों की नगरी पुर में रविवार १३ नवंबर से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। जिसमें पहली बार पुर के सभी समाज के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर किया जा रहा है जिसमें सभी खिलाड़ियों की कैटेगरी बनाकर अलग-अलग टीमें बनाई गई। इस टूर्नामेंट में १० टीमें हिस्सा लेगी। आयोजकों के अनुसार गोकुल सनराइज पुर, रघुवीर इंडियन पुर, बाबा लाइंस पुर, महादेव रॉयल पुर, सारथी सुपर जॉइंट पुर, आर के कैपिटल पुर, स्मार्ट चैलेंजर्स पुर, दास्ताने भीलवाड़ा किंग्स पुर, जे एम बी नाइट राइडर्स पुर, आर्यन सुपर किंग्स पुर की टीमों को इस प्रतियोगिता मे प्रवेश दिया गया है। यह सभी मैच दूधिया रोशनी में पुर के जगदीश चंद्र दरक स्टेडियम में होंगे। सभी मैच रोजाना शाम ६:०० बजे से रात को १२:०० बजे तक खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में पुर के चारों वार्डो के १५० खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट से पूरे पुर क़स्बे में १० दिन तक उत्सव का माहौल रहेगा। आयोजक टीम में विनोद त्रिवेदी,अरुण नायर, अर्जुन त्रिवेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, रतन सायला, रफीक पठान , कुलदीप जोशी, हीरा जाट, राजेंद्र आचार्य, रघु विश्नोई, लाभ शंकर चौबे, सूरज विश्नोई, कैलाश माली, मुकेश बेरवा, अमित व्यास, राजू बेरवा, प्रकाश विश्नोई, राजेश सायला, नकुल चौबे, रोहित शर्मा, भरत विश्नोई, कमलेश माली, शान अली, चेतन चौबे, सोनू त्रिपाठी, तरुण अठारिया व समस्त ग्रामवासी पुर के सहयोग से यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें