सिलीगुड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी सिलीगुड़ी में एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे और कार्यक्रम मंच के पास एक कमरे में चाय पी रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. नेओटिया अस्पताल (Neotia Hospital) के जाने माने डॉक्टर पीबी भूटिया खुद नितिन गडकरी को देख रहे हैं. अब कैसी है नितिन गडकरी की तबीयत? सिलीगुड़ी के माटीगारा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद राजू बिस्टा (Raju Bista) के आवास पर तीन डॉक्टरों की टीम नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही दिल्ली ले जाया जा सकता है. ममता बनर्जी ने ली नितिन गडकरी के स्वास्थ्य की जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली है. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने ने सिलीगुड़ी कमिश्नर (CP Siliguri) से उनके स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने का आदेश दिया है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें