गुर्जर छात्रावास प्रकरण को लेकर जिला प्रभारी सचिव को दिया ज्ञापन
मांडलगढ । समस्त गुर्जर समाज की ओर से मांडलगढ में गुर्जर छात्रावास के निर्माण के लिए पुलिस थाना पारोली के कांस्टेबल पांचूलाल मीणा एवं थाना काछोला के कांस्टेबल सोजीलाल योगी ने चरागाह जमीन को स्वंय के भूखण्ड बताकर मांडलगढ कॉलेज के सामने तीन प्लाट 15 लाख रुपये में गुर्जर समाज को बेचा, जिसपर गुर्जर समाज ने 4 जुलाई को साफ सफाई शुरू की थी जिसे स्थानीय पटवारी एवं गिरदावर ने मौके पर आकर कार्य को रुकवा दिया जबकि समस्त गुर्जर समाज की ओर से 7 जुलाई को गुर्जर छात्रावास मांडलगढ का भूमिपूजन कार्यक्रम होना था जिसे यह अड़चन आने की वजह से स्थगित किया गया था। गुर्जर समाज ने गुर्जर छात्रावास मांडलगढ के लिए दोनों पुलिस कर्मियों से खरीदे गए तीनों प्लॉट चरागाह में होने की दोनों पुलिस कर्मियों को सूचना दी एवं उनको दिए गए 15 लाख रुपए वापस मांगे तो दोनों पुलिस कर्मियों ने धमकी देते हुए कहा कि 15 लाख रुपये वापस नहीं मिलेंगे हमने तो तहसील में जाकर तहसीदार जी से आपके गुर्जर समाज के नाम रजिस्ट्री करवा दी अब तुमसे जो हो सके वो करलो। गुर्जर समाज ने दोनों पुलिस कर्मियों को दिए गए 15 लाख रुपये वापस प्राप्त करने एवं अपने साथ हुई ठगी को लेकर मांडलगढ पुलिस थाने में दिनांक 14 जुलाई 2022 को एफआईआर संख्या 0174/2022 दर्ज की गई जिस पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही की गई है, गुर्जर समाज के इस गंभीर मामले को लेकर गुर्जर समाज मांडलगढ का प्रतिनिधि मंडल आज राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के चेयरमैन एवं जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन, भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू एवं मांडलगढ पुलिस उप अधीक्षक कीर्ति सिंह से मिलकर दोनो पुलिसकर्मियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने की मांग की एवं दोनो पुलिस कर्मियों से गुर्जर समाज से लिए गए 15 लाख रुपये वापस दिलाने की मांग की। गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई की गुर्जर छात्रावास मांडलगढ प्रकरण में गुर्जर समाज के साथ न्याय किया जावे जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने गुर्जर समाज प्रतिनिधि मंडल को आश्वत किया कि 8 दिन में पूर्ण कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष भैरुलाल गुर्जर सरपंच, राजस्थान गुर्जर महासभा के तहसील महामंत्री सूरजमल गुर्जर सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं देव सेना के तहसील संयोजक गोपाल गुर्जर, देवनारायण शिक्षा समिति मांडलगढ के अध्यक्ष नन्दलाल गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, एडवोकेट मनजीत गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, नारायण गुर्जर, शंकर गुर्जर, भंवर गुर्जर, सांवता गुर्जर, शिवराज गुर्जर, गुर्जर महासभा के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुर्जर, गणेश गुर्जर, सोजीराम गुर्जर सहित समाजजन मौजूद रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें