युवक को अगवा कर बंधक बनाया, सात घंटे बाद चंगुल से हुआ मुक्त , केस दर्ज, पैसों का के लेन-देन का है विवाद
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक का पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस का कहना है कि शाम 6 बजे करीब युवक को पैसे देने के बहाने टंकी के बालाजी क्षेत्र से मांडल क्षेत्र व इसके बाद रायसिंहपुरा ले जाकर अगवा कर लिया और मेघरास ले गये। करीब सात घंटे बाद युवक मेघरास में मौका मिलने पर उनके चंगुल से जान बचाकर लौट आया। यह पूरा घटनाक्रम करीब सात घंटे चला। उधर, अपहरण को लेकर पीडि़त युवक के जीजा ने सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें