युवक को अगवा कर बंधक बनाया, सात घंटे बाद चंगुल से हुआ मुक्त , केस दर्ज, पैसों का के लेन-देन का है विवाद

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक का पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस का कहना है कि शाम 6 बजे करीब युवक को पैसे देने के बहाने टंकी के बालाजी क्षेत्र से मांडल क्षेत्र व इसके बाद रायसिंहपुरा ले जाकर अगवा कर लिया और मेघरास ले गये। करीब सात घंटे बाद युवक मेघरास में मौका मिलने पर उनके चंगुल से  जान बचाकर  लौट आया। यह पूरा घटनाक्रम करीब सात घंटे चला। उधर, अपहरण को  लेकर पीडि़त युवक के जीजा ने सुभाषनगर थाने में  मामला दर्ज करवाया है। 
मामले की जंाच कर रहे सुभाषनगर थाना प्रभारी कालूराम ने बीएचएन को बताया कि ओमप्रकाश तेली ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी कि 10 नवंबर 2022 को उसके मोबाइल  पर 7-41 बजे रामदेव खटीक ने फोन कर बताया कि  तेरे साले कालू तेली को कमलेश कड़वा और उसके साथ 2-3 अन्य व्यक्ति  टंकी के बालाजी के पास से जबरन उठा कर ले गये है। तुम  यहां आ जाओ । इस पर ओमप्रकाश ने ससुराल वालों को सूचना देते हुये अपहरण की रिपोर्ट दी। परिवादी ने अपने साले कालू तेली के साथ कोई भी गंभीर वारदात या  अनहोनी की आशंका जताते हुये उसकी जान को खतरा होने की बात कहते हुये उसे अपहरण कर्ता से मुक्त कराने की गुहार की।  पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 365-342 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। 
 जांच अधिकारी कालूराम ने बीएचएन को बताया कि कालूराम व कमलेश के बीच पैसों का लेन-देन था। कालू, कमलेश को तीन-चार माह से पैसे दे रहा था। उन्होंने बताया कि कमलेश ने सुबह 11 बजे कालू को पैसे दिये। शाम को उसे टंकी के बालाजी के पास पैसे लेने के बहाने बुलाया। जहां कमलेश और दो अन्य लड़के थे। कमलेश वहीं रुक गया, जबकि उसके दो साथी कालू को मांडल क्षेत्र में यूनिक होटल की ओर ले गये। वहां पैसे नहीं दिये और कहा कि रायसिंहपुरा चौराहा पर पैसे मिलेंगे। ये वहां चले गये। वहां कुछ और युवक आ गये। इन लोगों ने कालू को पैसे नहीं दिये और उसे अपहरण कर मेघरास गांव में ले गये। पीडि़त कालू का कहना है कि मेघरास में कोई और झगड़ा हो गया था, तभी आरोपित इधर-उधर हो गये और वह मौका पाकर अपनी जान बचाकर आ गया। जांच अधिकारी का कहना है कि पीडि़त यहां से रायसिंहपुरा तक खुद गया था। इसके बाद उसका अपहरण हुआ। उन्होंने बताया कि कालू अपनी स्वयं के एक्टिवा पर गया था, जबकि आरोपित अपनी बाइक्स पर थे। एक्टिवा आरोपितों के पास ही है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा