श्रद्धा वॉकर हत्याकांड: दरिंदे आफताब पूनावाला का एक और कबूलनामा- शरीर काटा फिर चेहरा जलाया
दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मेंहर रोज नए खुलासेहो रहेहैं। अब खबर हैकि हत्यारेआफताब अमीन पूनावाला नेश्रद्धा को मारनेके बाद उसकी पहचान छिपानेके लिए चेहरा भी जलाया था। फिलहाल, इस मामलेकी जांच जारी है। घटना मई की है, जिसका खुलासा युवती के पिता की शिकायत के बाद नवंबर मेंहुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों नेजानकारी दी हैकि आफताब नेपुलिस के सामनेएक और गुना गु ह कबूला है। उसनेपुलिस को बताया कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करनेके बाद पहचान छिपानेके लिए चेहरे को भी जलाया था। इतना ही नहीं उसनेपुलिस के सामनेयह खुलासा भी किया कि हत्या के बाद शव को ठिकानेलगानेके तरीके जाननेके लिए इंटरनेट का सहारा लिया था। क्यों हुआ झगड़ा मीडिया रिपोर्ट्स मेंसूत्रों के हवालेसेकहा जा रहा हैकि 18 मई को श्रद्धा और आफताब के बीच घरेलू सामान खरीदनेको लेकर झगड़ा हुआ था। बाद मेंअन्य मुद्दों के उठनेपर झगड़ा बढ़ा और रात करीब 8 से 10 बजेके बीच आफताब नेश्रद्धा का गला घोोंट दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें