भीलवाड़ा न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर, अदालतों में कामकाज ठप्प

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  जयपुर के सहायक न्यायिक कर्मचारी  सुभाष मेहरा की निर्मम हत्या के विरोध में भीलवाड़ा में भी न्यायिक कर्मचारी बुधवार से सामुहिक अवकाश पर हैं। ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ही धरने पर बैठे हैं।  
  राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि  सामुहिक अवकाश के संदर्भ में जिला एवं सेशन न्यायाधीश को लिखित में सूचना दे दी गई थी।  चारण का कहना है कि  जयपुर न्याय क्षेत्र के सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा  की निर्मम हत्या के विरोधस्वरूप न्यायक्षेत्र जयपुर में विगत 20 दिन से सामुहिक अवकाश चल रहा है। लेकिन कर्मचारियों की मांगों पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसके चलते यह आंदोलन अब प्रदेश व्यापी आंदोलन का रुप ले चुका है। बुधवार से प्रदेशभर के साथ ही भीलवाड़ा जिले के समस्त न्यायालयों में न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर चले गये। 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज से सम्पूर्ण राजस्थान के समस्त न्यायालयों, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालयों पर स्थित स्थाई लोक अदालत के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण के साथ-साथ समस्त न्यायालयों के कोर्ट मैनेजर सिस्टम ऑफीसर, सिस्टम असिसटेन्ट एवं रात्रिकालीन चौकीदार, इस हत्या के संबंध में जब तक मांगे नहीं मान ली जाती, तब तक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे।  
जिलाध्यक्ष चारण ने बताया कि न्यायिककर्मचारी संघ की मांग है कि सुभाष मेहरा की हत्या की एफआईआर दर्ज हो, जांच सीबीआई करें, जज को एपीओ किया जाये, विभागीय जांच हो, मेहरा की मोबाइल सिम जब्त हो, राजस्थान के सभी अधिनस्थ न्यायालयों में दास व गुलामी प्रथाम बंद हो, पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। 
उधर, न्यायिक कर्मचारियों के अवकाश पर जाने के बाद सभी अदालतों में कामकाज ठप्प हो गया। ऐसे में दूरदराज से न्यायिक कार्य के लिए आये लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली