बेखौफ चोरों ने पारोली में लोहे की एक और केबिन का चद्दर काटकर पाट्र्स चुराये, रूपालिया से ट्रैक्टर ले उड़े चोर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले के पारोली कस्बे में चोरों ने एक और केबिन का चद्दर काटकर पाट्र्स चुरा लिये। वहीं रूपालिया गांव से चोर एक ट्रैक्टर ले उड़े। खास बात यह है कि ट्रैक्टर चोरी कर ले जाते लोगों को एक ग्रामीण ने आवाज भी दी, लेकिन वे यह कहकर की हंकाई करने जा रहे हैं ट्रैक्टर ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार, धोला दांता, रोपां निवासी शोकिन पुत्र मोतीलाल धाकड ने पारोली थाने में चोरी की रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि उसकी पारोली मे ऑटो पार्टस व बाइक रिपेयरिंग की जय मॉ घाटारानी नाम से लोहे की केबिन जहाजपुर -कोटड़ी सड़क पर स्थित है। बीती रात  8 बजे वह केबिन बंद करके घर चला गया । सुबह आठ बजे केबिन खोलने आया तो उपर का चद्दर टूटा हुआ मिला।  केबिन खोल कर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर  वाईजर हीरो के 10 सीट कवर टोप ,10 बैरिंग पीस एनबीसी, एक चेन चक्का हीरो का , तीन बजाज के चेन चक्का, दो डिस्कवर का चाबी स्वीच, दो कोयल चैसिस आदि सामान नहीं मिले । यहां उल्लेखनीय है कि पारोली में ही गत दिनों ने किराणे की एक केबिन से नकदी व सामान चुरा लिया था।  उधर, एक अन्य वारदात रूपालिया गांव में हुई। शंकरलाल जाट ने मंगरोप थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि रूपालिया में नई बस्ती मस्जिद के पीछे मकान है। उसका ट्रैक्टर रात को करीब 12-1 बजे के बाद चोर लेकर जा रहे थे, तभी  पडौसी ने उन्हें आवाज दी तो ट्रैक्टर ले जाने वाले ने बोला कि हंकाई करने जा रहा  है। इस दौरान परिवादी भीलवाडा गया था जो सुबह घर पहुंचा तब उसे वारदात का पता चला। पारोली व मंगरोप पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा