हाथ का दर्द खत्म करने के लिए युवक ने पिया लौकी का जूस और हो गई मौत
डाक्टरों की सलाह के बगैर यूट्यूब पर देखा गया नुस्खा कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है। इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में एक व्यकि्त के साथ एसा ही हुआ। उसने हाथ का दर्द मिटाने के लिए यूट्यूब पर सर्चिंग की और जंगली लौकी का ज्यूस बनाकर पी लिया। उसके सेवन के बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गए और तबीयत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन जान नहीं बच पाई। इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक धर्मेंद्र करौली की लौकी का ज्यूस पीने के बाद मौत हो गई। वह हाथ के दर्द से परेशान था। जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने यूट्यूब पर इलाज सर्च किया था।यूट्यूब पर जंगली लौकी का जूस पीने से दर्द खत्म होने का एक वीडियो सामने आया। इसके बाद धर्मेंद्र ने स्वर्ण बाग कॉलोनी में अपने घर पर यह तरीका आजमाया। उसने जंगली लौकी का जूस बना कर पी लिया। कुछ देर बाद युवक की हालत ज्यादा बिगड़ गई।परिजनों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक धर्मेंद्र वाहन चलाने का काम करता था।धर्मेंद्र के दो बच्चे हैं।पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। परिजनों का कहना है कि ज्यूस पीने के बाद धर्मेंद्र को पहले उल्टियां हुई, फिर दस्त लगे। इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। अस्पताल में उसका ईसीजी कराया। कुछ देर बाद डाक्टरों ने बताया कि धर्मेंद्र की मौत हो चुकी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें