रोक के तीन माह बाद बनेड़ा पंचायत ने बना दी सीसी रोड और कर दिया भुगतान
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले की बनेड़ा पंचायत ने लोगों और वार्ड पंच के विरोध के बाद रोक लगा दी लेकिन तीन माह बाद निर्माण करा उसका भुगतान भी कर दिया। इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को क्षेत्रवासियों द्वारा लिखे गए एक पत्र से हुआ है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में हमीद खान कायमखानी ने कहा है कि पंचायत ने वार्ड नं. 14 सार्वजनिक रास्ते पर गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण और सीसी सड़क निर्माण का प्रस्ताव था जिस पर 1 लाख 75 हजार रुपए खर्च किये जाने थे लेकिन वार्ड पंच और लोगों के विरोध के कारण २० फरवरी 2020 को हमीद खां के बाहर से ब्राह्मणों के पंचायती नोहरे तक सीसी सड़क और नाली निर्माण पर रोक लगाने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव लेकर इसका पत्र 26 फरवरी को पत्र क्रमांक 19-20/387 लिख दिया गया। इसके बावजूद तीन माह बाद 19 मई को सीसी सड़क का निर्माण कर दिया गया। तब भी लोगों ने विरोध किया लेकिन प्रतिबंध के बावजूद सीसी सड़क निर्माण हुआ लेकिन नाली नहीं बनी। इसके बाद पंचायत ने इसका भुगतान कर दिया। इस संबंध में पंचायत के सचिव भगवती लाल जीनगर ने हलचल को बताया कि यह कार्य तीन साल पुराना है और तब सरपंच स्व. देवेन्द्र सुवालका थे और भुगतान भी इन्हीं के कार्यकाल में सचिव सुभाष गोस्वामी के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों में यह निर्माण कार्य 1 से 15 जून २०२० के बीच सीसी सड़क बनाए जाने के लिए 82 हजार 222 रुपए का भुगतान किया गया है। उनका कहना है कि उस समय रोक थी या नहीं, यह उनकी जानकारी में नहीं है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें