सांसद जोशी का जन्मदिन मनाया
भीलवाड़ा (हलचल)। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का जन्म दिवस शुक्रवार को पुर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल डाड के नेतृत्व में भाजपा कार्यक्रताओं ने सादगी से मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं द्वारा वृक्षारोपण, गौ-सेवा एवं जरुरतमंदों को खाद्य सामाग्री का वितरण की गई। डाड ने बताया कि सांसद जोशी के जन्मोत्सव के तहत सर्वप्रथम देवरिया बालाजी गौशाला में गौ माता को चारा डाला गया। उसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण के साथ ही हरणी महादेव रोड पर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा भाजपा पूर्व जिला महामंत्री राकेश ओझा, आजाद शर्मा, गोपाल डाड, उम्मेद सिंह राठौड़, नंदलाल गुर्जर, कैलाश सोनी, मोहित पाठक, कल्पेश चैधरी, राजेंद्र जागेटिया, लवकुश जैन, रतन मीणा, सुशील धाकड़, नरेंद्र सिंह मोटरास, राज कुमार सेन, महेश कसारा, नारायण जाट, शंकर नाथ, ललित ओढ़ सहित कही कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें