कोठाज छप्पन भोग महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों भक्तों ने किया श्याम का दर्शन
पारोली Bablu. भक्ति और उत्सव के संगम में उत्साह व उमंग के साथ उमड़ता श्रद्धा का सैलाब, चारों तरफ गूंजते कोठाज श्याम के जयकारे, छप्पन भोग महोत्सव में पहुंचने को बेताब आसपास के ग्रामीणों का हुजूम। गुलाब के फूलों से सजा श्याम दरबार तथा सतरंगी फूलों से सजी कोठाज श्याम की शोभायात्रा में निकाली जाने वाली झांकी।भक्ति रस में सराबोर होकर भजनों पर झूमते नाचते, श्रद्धालु। इत्र की महक से महकता मंदिर परिसर , श्याम के दर्शन को लालायित भक्तजन, मंदिर के यहां शीश झुका कर खुशहाली की कामना कर एकटक श्याम की मनोहारी छवि को निहारते भक्तजन। यह सब नजारे कोठाज श्याम छप्पन भोग महोत्सव के तहत आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह तीसरे दिन छप्पन भोग आयोजन से पूर्व निकाली गई विराट शोभायात्रा में देखने को मिला। मंदिर विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, सरपंच गोपाल सिंह दरोगा, भीम सिंह मेड़तिया, अशोक काबरा, भुरा लाल गुर्जर, कालूलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गांव के पंच- पटेलों की मौजूदगी में कोठाज चारभुजानाथ प्रतिमा को रथ मे विराजमान कर पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा की शुरुआत की गई। चारभुजा नाथ की प्रतिमा के आगे झूमते गाते नाचते श्रद्धालु, मशक बैंड और कच्ची घोड़ी पर नृत्य करते कलाकार तथा दर्शन देवो तो सरी कोठाज वाला श्याम धनी, थारी पेड़िया पर आन खड़ी--- सरीखे भजनो पर भावविभोर होकर झूमते श्रद्धालु तो दूसरी और भीलवाड़ा से आई दुर्गा शक्ति अखाड़े की बालिकाओं ने जमकर करतब दिखाकर यह एहसास करा दिया कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं है। शोभा यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया चारभुजा मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा गांव के प्रमुख गली और मार्गो से होकर निकाली गई जो पुनः चारभुजा मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। 5051 किलो के छप्पन भोग के व्यंजन समर्पित कोठाज चारभुजा नाथ के यहां आयोजित हुए विराट छप्पन भोग में पांच हजार 51 किलो व्यंजनों का छप्पन भोग बनाकर ठाकुर जी को समर्पित किया।दोपहर एक बजे घंटे घड़ियाल के बीच महाआरती हुई।उसके बाद छप्पन भोग के दर्शन हुए। राज्यमंत्री गुर्जर ने झोली फैलाकर की खुशहाली की कामना राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नीरज गुर्जर, मंदिर विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, गोपालसिंह , भभूती दल अध्यक्ष कालू नाथ योगी, भीम सिंह मेड़तिया, समाजसेवी भरत सिंह परासोली, ठाकुर गिरधर सिंह राजपूत नाथू लाल सुथार, लादू लाल गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि तथा हजारों की तादाद में पहुंचे लोगों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की।राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने भोग के प्रसाद को महोत्सव में शामिल होने आए श्रद्धालुओं को अपने हाथों से वितरित किया। व्यवस्था ऐसी थी कि 1 मिनट में 50 भक्तों को तत्परता से प्रसाद वितरण हुआ। बुजुर्ग बताते हैं कि चारभुजा प्रतिमा की तेजस्विता भक्तों को अपनी हर समस्या, पीड़ा , में भक्ति भाव से दर्शन करने मात्र से ही तुरंत मानसिक रूप से मार्गदर्शन मिल जाता है आज भी सच्चे मन से भक्तों को कई बार ऐसे ही अनुभूति होती है सिर्फ भक्तों के भाव मात्र से प्रसन्न हो जाने वाली कोठाज श्याम के यहां आसपास ही नहीं अपितु दूरदराज से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें