आबूरोड में अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, काछोली के ग्राम विकास अधिकारी की मौत
सिरोही के आबूरोड के माधव यूनिवर्सिटी के बाहर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार ग्राम विकास अधिकारी को टक्कर मार दी। हादसे में ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई। वीडियो प्रदीप मीण काछोली ग्राम पंचायत में कार्यरत थे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी सोमवार रात को आबूरोड स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी माधव यूनिवर्सिटी के बाहर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पंचायत सहित राजस्व विभाग के आबूरोड तहसील के अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहीं स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। प्रदीप मीणा की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पालनपुर रेफर कर दिया गया, उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के शव को ट्रॉमा सेंटर लाया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें