शिक्षक द्वारा पशु चिकित्सा सेवा हेतु भूखंड भेंट करनें पर संतोष कॉलोनीवासियों ने किया स्वागत
भीलवाड़ा | आज के समय मे चंद पैसों के लिए लोग आपस मे मर मिटते है वहीं गुरलां हाल संतोष कॉलोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम त्रिपाठी द्वारा गांव ईराश में जंहा उन्होंने 22 साल शिक्षक की नोकरी की वंही गांव में 2400 sq feet का भूखण्ड सहर्ष पशु चिकित्सा सेवा हेतु प्रदान किए जाने पर संतोष कॉलोनी भंडारी ब्लॉक के कॉलोनीवासियों द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में कॉलोनी के प्रभु लाल शर्मा रामस्वरूप शर्मा तेजेन्द्र सिंह शक्तावत महावीर शर्मा राहुल चाषटा चंद्रशेखर चौबे राजेन्द्र भंडारी शांति लाल बापना सतीश व्यास मनोज व्यास सुरेंद्र भंडारी प्रवीण शर्मा हर्ष व्यास आयुष भंडारी राघवेन्द्र सिंह राठौड़ व महिला शक्ति में भगवती शर्मा लता व्यास सुशीला शर्मा हेमलता शर्मा मोनिका व्यास व अन्य सभी उपस्थित थे । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें