निर्भया केस के 10 साल: स्वाति मालीवाल ने लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की ये मांग

 

स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में कहा कि आज निर्भया गैंगरेप केस को 10 साल पूरे हो रहे हैं। दुख की बात है कि आजतक कुछ नहीं बदला। लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर आज की सदन की कार्यवाही स्थगित कर संसद में महिला सुरक्षा में मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। अपने पत्र में मालीवाल ने निर्भया सामूहिक बलात्कार की 10वीं बरसी पर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज के संसदीय कार्य को स्थगित करने का आग्रह किया है।

स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में कहा कि आज निर्भया गैंगरेप केस को 10 साल पूरे हो रहे हैं। दुख की बात है कि आजतक कुछ नहीं बदला। लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर आज की सदन की कार्यवाही स्थगित कर संसद में महिला सुरक्षा में मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की है।

जानकारी के लिए बता दें कि 16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली की सड़कों पर चलती बस में निर्भया (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। इस दौरान उस पर जानलेवा हमला भी किया था। निर्भया के साथ मौजूद उसके दोस्त पर भी हमला किया गया था। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे देश को हिला दिया था और देशभर में प्रदर्शन हुए थे। इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली