महिला की लाश के 10 टुकड़े कर जंगल में फेंक आया भतीजा, दीवारों पर लगे खून के धब्बे से खुली पोल

 

जयपुर में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। भतीजे ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के 10 टुकड़े कर जंगल में फेंक आया। इस हत्याकांड में चौंकाने वाली बात है कि आरोपी ने खुद महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बता दें कि सरोज शर्मा नाम की महिला के गायब होने पर परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी। रसोई में दीवारों पर खून के दाग से हत्या का राज खुला। विद्याधर नगर थाना पुलिस शनिवार दोपहर को पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी।
आरोपी अनुज की उम्र 26 साल बताई जा रही है। अनुज अपनी रिश्तेदार सरोज शर्मा के साथ ही रहता था। उसने दो दिन पहले सरोज शर्मा की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। उसके बाद गैलडर मशीन से लाश के टुकड़े कर दिए। उसके बाद अनुज लाश के टुकड़ों को दिल्ली रोड के जंगल में फेंककर आ गया। महिला का भतीजा रसोई में लगे खून का दाग साफ कर रहा था। तभी भाई को खून का दाग साफ करते हुए बहन को शक हो गया और उसने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि अनुज ने यूट्यूब से लाश को काटने और ठिकाने लगाने के तरीके सीखे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली