शर्मा 1249 मतों से विजयी
भीलवाड़ा । शहर के हरणी महादेव रोड़ स्थित ऋष्य श्रृंग संस्थान के अध्यक्ष पद पर चुनाव आज वस्त्र नगरी में सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद के इस चुनाव में मतदान के लिए अलग अलग कुल छ: पोलिंग बूथ बनाये गए। मजे की बात यह रही कि इन बूथों पर एक भी अधिकारी सिखवाल समाज का नही था। ठीक 8 बजे मतदान प्रारम्भ हुआ, शाम चार बजे तक लगभग 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ।सभी बूथों पर सी सी टीवी कैमरे लगे थे। कुल 4831 वोट में से 3128 मत पड़े, जिसमे से किशन लाल शर्मा को 2148, मोडी राम व्यास को 899 ओर 81 मत निरस्त हुए। इस तरह ऋष्य श्रृंग संस्थान के पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में किशन लाल शर्मा 1249 मतों से विजयी हुए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें