महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर के बाद मोबाइल प्रतिबंधित, प्रसाद के लड्डू पर भी बढ़े 60 रुपये
महाकाल मंदिर उज्जैन से आम जनता को प्रभावित करने वाली खबर सामने आई है। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। वहीं मंदिर केे लड्डू के दाम भी 60 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। उधर मंदिर फिल्मी गीतों पर डांस कर वीडियो बनाना दो महिला सुरक्षाकर्मियों को भारी पड़ गया। दोनों को मंदिर प्रशासन ने हटा दिया है। प्रबंधन समिति की बैठक में बताया गया कि बार-बार रील बनाने के मामले सामने आने के बाद निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। अब सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान एंड्राॅयड फोन के बजाए कीपेड वाला मोबाइल रख सकेंगे। श्रद्धालुओं सहित वीवीआईपी अधिकारी-पुजारी भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। वहीं दूसरा निर्णय भक्तों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। महाकाल का लड्डू अब भक्तों को 60 रुपये महंगा मिलेगा। पहले ये 300 रुपये किलो मिलता था, अब उसकी कीमत 360 रुपये होगी। समिति का कहना है कि लड्डू प्रसाद की लागत समिति को 374 रुपये पड़ती है। 60 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद भी 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें