घर से नाराज होकर निकले सरवाड़ के युवक की 24 घंटे बाद बरुंदनी इलाके में मिली लाश, हादसा या खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर जिले के सरवाड़ के एक युवक की बुधवार सुबह भीलवाड़ा के बरुंदनी इलाके में पारसोली स्टेशन क्षेत्र में ट्रैक के पास लाश पाई गई। युवक लाश मिलने से 24 घंटे पहले किसी बात से नाराज होकर अपने घर से निकला था। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि युवक ने चलती ट्रैन से कूद कर आत्महत्या की, या फिर वह नींद के चलते चलती ट्रैन से गिर गया। वास्तविकता पुलिस जांच से सामने आ पायेगी। फिल्हाल पुलिस ने युवक की मौत को लेकर जांच शुरु कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें