शुद्ध के लिए युद्ध अभियान-2 नमकीन निर्माताओं सहित तीन स्थानों पर कार्रवाई, लिए नमूने
भीलवाड़ा, BHN। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान पुखराज सेन के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति व नोडल अधिकारी राजेश गोयल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान के निर्देशन में गठित विशेष जांच दल द्वारा, खाद्य तेल निर्माताओ / रिपेकिगं कचोरी व नमकीन निर्माताओं से रीयूज्ड कूकिंग ऑयल तथा खाद्व तेल के निरिक्षण व नमूनिकरण की कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मैसर्स कृष्णा एण्ड कम्पनी बजार नम्बर 2 से रिफाईण्ड सोयाबिन तेल व रिफाईण्ड पाम ऑयल मैसर्स सावंरिया नमकिन पटेल नगर व मैसर्स . इन्दौर नमकीन सेन्टर बापू नगर से रीयूज्ड कूकिंग ऑयल का नमूना ले कर कुल 4 खाद्य नमूने खाद्य प्रयोगशाला अजमेर भिजवाये जायेगे। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट होने पर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो इसकी सूचना कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 01482-232643 व 181 पर दी जा सकती है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें