ट्रक से 30 किलो डोडा चूरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

 


चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 30 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी भादसोड़ा रविन्द्र सेन उनि थाने के जाप्ता हैडकानि नारायण लाल, कानि. रतनलाल, कैलाश, सुशील कुमार व नगजीराम के साथ महादेव होटल के सामने उदयपुर चितौडगढ हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनो को चैक कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक उदयपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आया। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का ईशारा किया तो ट्रक चालक ने नाकाबंदी तोड कर ट्रक को तेज गति से भगाने का प्रयास किया, जिस पर बेरीगेटस की सहायता से उक्त ट्रक को रूकवा नियमानुसार तलाशी लेने पर ट्रक की बॉडी में भरे तरबुजो के नीचे छुपाकर अवैध अफीम डोडाचुरा से भरे दो कटटे मिले। जिनका मौके पर वजन किया तो कुल 30 किलोग्राम हुआ। उक्त अवैध अफीम डोडाचुरा व ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक नगपुरा थाना मंगलवाड निवासी भगवती लाल पुत्र हजारी अहीर व खल्लासी बिलोदा थाना डूंगला निवासी प्रहलाद पुत्र उदयलाल रावत को अवैध अफीम डौडाचूरा ट्रक में रख परिवहन करने के आरोप मे एनडीपीएस एक्ट के अपराध में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध अफीम डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के सम्बध में पूछताछ जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली