33 केवी लाइन का तार टूट कर गिरा, कचरे में लगी आग, मचा हड़कंप
भीलवाड़ा हलचल। पांसल रोड स्थित बालाजी अपार्टमेंट के पास 33 केवी लाइन का तार टूट कर गिरने से कचरे में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया ।आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। नगर परिषद फायर स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांसल रोड स्थित बालाजी अपार्टमेंट के पास से गुजरी 33 केवी लाइन का एक तार टूट कर गिर गया । तार से निकली चिंगारी के चलते हैं वहां पड़े कचरे में आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया ।इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें