राज्य के 38 पुलिसकर्मियों को मिला पदोन्नति का तोहफा

 


जयपुर, । पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने पुलिस के मुखिया के रूप में पदभार ग्रहण करने के कुछ समय बाद ही राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 38 पुलिसकर्मियों को गैलंट्री प्रमोशन प्रदान कर सम्मानित किया है। छह हैड कांस्टेबल को एएसआई एवं 32 कांस्टेबल को हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति दी गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाने के फलस्वरूप पुरस्कार एवं पदोन्नति के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली में अंकित प्रावधानानुसार इन पुलिसकर्मियों को वर्ष 2022-23 की रिक्तियों के विरुद्ध पदोन्नति के लिए पीसीसी के लिए विशेष नामांकन किया गया है।

एडीजी ने बताया कि बाड़मेर जिले के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, सवाई माधोपुर के सुरेश चन्द, बारां हाल एसीबी के भरत सिंह, आयुक्तालय जयपुर हाल एसीबी के सूरज बाली, आयुक्तालय जयपुर के राम सिंह एवं सीआईडी सिविल राइट्स के सांवरमल हेड कांस्टेबल को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

एडीजी ठाकुर ने बताया कि इसी प्रकार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर आयुक्तालय जोधपुर के कांस्टेबल सुभाष नाथ, टोंक के नीरज कुमार, करौली के राहुल कुमार, आयुक्तालय जयपुर के गिरधारी लाल, भीम सिंह, प्रदीप सिंह, कानाराम, यादराम व प्रवीण कुमार, सीकर के सागरमल व जले सिंह, सीआईडी सीबी के कृष्ण गोपाल राधा मोहन बागड़ा व करणी सिंह को पदोन्नत किया गया है।

इसी प्रकार जीआरपी अजमेर हाल एसीबी के पर्वत सिंह, जीआरपी जोधपुर के दीपेंद्र पाल सिंह, श्रीगंगानगर के सत्यनारायण, श्रीगंगानगर हाल सीआईडी आईबी के जयदेव कुमार, नवनीत मीणा व शीशपाल, जालौर के छत्रपाल, जयपुर ग्रामीण के ताराचंद, एसीबी अजमेर के श्याम प्रकाश, जैसलमेर के भीमराव सिंह, चूरू के रामचंद्र, सुनील कुमार राकेश कुमार व राजेंद्र सिंह, उदयपुर के प्रहलाद कुमार तथा राजसमंद जिले के भजे राम, शौकत खान और संदीप कुमार को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति दी गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली