नए साल के स्वागत में आज से माउंट आबू में शरद महोत्सव शुरू, 3 दिवसीय कार्यक्रम में होगी ये एक्टिविटी

 


 माउंट आबू में आज से शरद महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस 3 दिवसीय महोत्सव के दौरान टूरिस्ट के लिए एडवेंचर एक्टिविटी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

राजस्थान  का कश्मीर  कहलाने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू  में आज से शरद महोत्सव 2022 का आयोजन किया जाएगा. इस तीन दिवसीय महोत्सव के तहत पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नए साल के स्वागत में होने वाले भव्य आयोजन के लिए सिरोही प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. माउंट आबू शहर को दुल्हन की तरह सजाया है. साल के आखरी दिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन फेस्टिवल धूमधाम से मनाया जाएगा. देश-विदेश से आए हजारों पर्यटक इस महोत्सव में भाग लेंगे.

पहले दिन बाइक रैली व शोभायात्रा
तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान टूरिस्ट के लिए एडवेंचर एक्टिविटी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पहले दिन 29 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे रेंटल बाइक यूनियन की ओर से बाइक रैली निकाली जाएगी. वहीं सुबह 10 बजे पेट्रोल पंप से नक्की झील तक शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इसके बाद जानकी उद्यान और नेशनल फ्लेग उद्यान में इंडियन आर्मी शस्त्र प्रदर्शन करेगी. दोपहर 12 बजे से गांधी वाटिका व नक्की झील पर बोट रेस, रंगोली और मेहंदी मांडणा प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं शाम 7 बजे से पोलो ग्राउंड में केवल्या योगशाला की ओर से योग, आर्मी का बैंड वादन और कबीर कैफे व मुरालाला मारवाड़ा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.

नक्की झील पर होगा गरबा
महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 8 बजे नक्की झील पर केवल्या योगशाला की ओर से मेडिटेशन और योग कैंप लगाया जाएगा. सुबह 10 बजे पोलो ग्राउंड पर आंतरिक सुरक्षा अकादमी शस्त्र प्रदर्शन करेगी. सुबह 11 बजे से पोलो ग्राउंड पर ही रस्साकशी, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, स्लो साइकिलिंग प्रतियोगिताएं होंगी. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से पोलो ग्राउंड पर विलास जानवे ग्रुप माईम प्रस्तुति देगा. इसके बाद शाम 4 बजे नक्की झील पर श्याम धारू की ओर से गरबा म्यूजिक कार्यक्रम आयोजित होगा. सभी पर्यटक म्यूजिक की धुनों पर कदम थिरकाते हुए गरबा करेंगे. वहीं शाम 7 बजे कुतले खां लंगा गायन प्रस्तुत करेंगे.

बॉलीवुड नाइट में होगी आतिशबाजी
साल 2022 के आखरी दिन शाम 4 बजे सनसेट पॉइंट पर चंद्रेश बनोधा बैंड की प्रस्तुति देंगे. इसके बाद शाम 7 बजे शहनाज फोगा भवई नृत्य करेंगे. बॉलीवुड नाइट में यूफनी रॉक बैंड स्पेशल परफॉर्मंस देगा. इस दौरान आबू पर्वत नगर पालिका की ओर से शानदार आतिशबाजी की जाएगी.पर्यटन विभाग महोत्सव के दौरान पर्यटकों के लिए कई एक्टिविटी करेगा. इसके बाद अगले दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पोलो ग्राउंड पर केवल्या योगशाला फ्री डेमो प्रदर्शनी व ट्राइफेड प्रदर्शनी लगेगी. साथ ही टूरिस्ट हॉट एयर बैलून व पैराग्लाइडिंग का लुत्फ ले सकेंगे. 

पर्यटकों के लिए होगी खास एक्टिविटी
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 प्रदर्शनी और लायंस क्लब की ओर से मेले का आयोजन किया जाएगा. प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेवस टैंक पर ट्रेवस टैंक सफारी का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक राज गार्डन, आर्य समाज मंदिर पर एडवेंचर एक्टिविटीज, रॉक क्लाइंबिंग, रेपलिंग का आयोजन किया जाएगा. वहीं शाम 4 बजे से 6 बजे तक बेलिज वॉक, ट्रेवस टैंक और टॉडरॉक पर नेचर वॉक आयोजित की जाएगी.

राष्ट्रपति 3 जनवरी को आएंगी आबू
राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू आगामी 3 जनवरी 2023 को दो दिवसीय दौरे पर माउंट आबू आएंगी. वे यहां ब्रह्माकुमारी संस्थान के आबू रोड स्थित शांतिवन में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत के तहत आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वर्णिम भारत का उदय विषय पर आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी. कार्यक्रम के बाद वे माउंट आबू के ज्ञान सरोवर जाएंगी. ज्ञान सरोवर में ही रात्रि प्रवास करेंगी. दूसरे दिन 4 जनवरी 2023 को सुबह ध्यान साधना के बाद संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की कर्म स्थली पांडव भवन जाएंगी. इसके बाद वे पुनः ज्ञान सरोवर में भोजन कर पाली के लिए रवाना हो जाएगी.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली