अल सुबह बजरी माफियाओं पर अचानक पुलिस की कार्यवाही,3 ट्रैक्टर जप्त,मचा हड़कंप
शाहपुरा (किशन वैष्णव) फुलियाकलां पुलिस ने बजरी खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर कार्यवाही को अंजाम देते हुए माइनिंग विभाग को सूचित किया है।थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया की गुरुवार अल सुबह धनोप के निकट खारी नदी से बजरी खनन कर परिवहन करते 3 बजरी भरे टेक्टर ट्रॉली जब्त किया है।अग्रिम कायवाई हेतु माइनिंग विभाग को सूचित किया।पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र के बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है,ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और क्षेत्रवासियो का कहना है की अगर पुलिस इस प्रकार कार्यवाही को लगातार अंजाम देकर बजरी दोहन कर परिवहन करते माफियाओं की धड़पकड़ जारी रखे तो निश्चित ही क्षेत्र में बजरी खनन एक दिन खत्म हो जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें