विधायक की कार से बैग चोरी,50 हजार की नकदी भी थी बेग में
जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में मेड़ता विधायक इंदिरा देवी की लग्जरी कार से नकदी और अन्य सामान से भरा हुआ बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर विधायक इंदिरा देवी बावरी ने गुरुवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार में से बैग चुराने का मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दिया है और छोटी चौपड़ से लेकर चांदपोल तक लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया, बुधवार शाम मेड़ता विधायक इंदिरा देवी शॉपिंग करने के लिए अपनी लग्जरी कार में सवार होकर छोटी चौपड़ आईं थीं और कार को छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में पार्किंग में खड़ा किया था। इस दौरान कोई बदमाश कार की पिछली सीट पर रखा हुआ बैग चुराकर ले गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें