5 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी छात्रों का अनिश्चित कालीन धरना
भीलवाड़ा । छात्रसंघ के द्वारा 5 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर प्रातः 8 बजे प्रारंभ किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष धवल कुमार शर्मा ने बताया कि 5 सूत्रीय मांग पत्र में महाविद्यालय खेल ग्राउंड को पूर्ण रूप से खेलने योग्य बनाने,प्रवेश द्वार से हॉस्टल तक सड़क निर्माण करवाने, स्वच्छ पानी व छात्राओं के शौचालय निर्माण करवाने,विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी कार्ड जारी करवाने व ई लाइब्रेरी बनवाने,महाविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों में अनियमिताएं दूर करने व निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना किया जा रहा है, जल्द ही इन मांगों पर कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष धवल कुमार शर्मा,छात्रसंघ उपाध्यक्ष गौरव शाह,छात्रसंघ महासचिव सूर्यदेव सिंह शक्तावत,छात्रसंघ संयुक्त सचिव हरिश बलाई,विकास प्रजापत,शुभमशर्मा,हर्षित औझा,अभिषेक श्रोत्रिय,युवराज सिंह राठौड़,रितेश सोनी,चंद्रवीर सिंह कानावत,फाल्गुन प्रजापत,अंकित राज लोहार,दीपक शर्मा,शिल्पा टांक,सावन दिया,सूर्यप्रकाश शर्मा,पवन जाट,राहुल साहू आदि उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें