78 जरूरतमंदों नेत्र रोगियों का निःशुल्क शल्य चिकित्सा सम्पन्न

 


भीलवाड़ा ।   लायंस आई हॉस्पिटल द्वारा बाल्दी परिवार के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र शिविर खामोर में आयोजित किया गया। हास्पिटल काडिर्नेटर एवं आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने बताया कि खामोर में आयोजित शिविर मे 227 रोगियों की जांच कर 78 रोगियों के ऑपरेशन भीलवाड़ा लायन्स आई हास्पिटल मे किये गये।
             ऊर्जावान क्लब अध्यक्ष लायन पवन पंवार एडवोकेट ने बताया कि सभी रोगियों को ऑपरेशन के बाद आज लोकप्रिय विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी एवं  महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा नेत्र रोगियों को डिस्चार्ज टिकट, दवाईयां एवं चश्में निःशुल्क देकर विदा किया।
             प्रभारी आरपी बल्दवा ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए विधायक अवस्थी ने सभी रोगियों से आव्हान किया कि आप सभी लोग भगवान से दुआ करे की ’’सेवा करने वाले सभी हमेशा स्वस्थ रहे’’ ताकि अधिकाधिक लोगों को लाभ मिले हॉस्पिटल द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सभी को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया व हॉस्पिटल के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
             महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने अपने उद्बबोधन मे कहा कि पिडित मानवता की सेवा से बढ़कर ओर कोई काम नहीं हो सकता सेवामें रत व्यक्ति ईश्वर की भक्ति के समान है वो बधाई के पात्र है। नेत्रदान पर भी लोगों को बहुत ही सरल व प्रभावी जानकारी प्रदान कर सभी को नेत्रदान का लिए आवह्नन किया व बताया कि सुख चाहो तो सेवा करो!  
             प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनिवाल ने कहा कि क्लब द्वारा की जा रही शानदार सेवा कार्याे के लिए साधुवाद देते हुए बधाई दी व सहयोग का आश्वासन दिया। लायन सुधीर राठी, ललित सांखला, डिप्टी सीएमएचओ डा. घनश्याम चावला ने अस्पताल द्वार किए जा रहे कार्य की सराहना की व नेत्रदान पर प्रकाश डाला व बताया कि शिविर में खाना पीना, रहना, आना जाना, लेन्स, चश्मे व दवाइयां सभी निःशुल्क प्रदान किए जाते है।
             शिविर में चंद्रदेव आर्य, निशांत जैन, के.एल. गिल्होत्रा, भुपेश सांभर, एसपी आनन्द एवं वी.के. मानसिंहका का सराहनीय सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली