भीलवाड़ा के मुक्केबाजों को बाक्सिंग में 8 पदक
भीलवाड़ा । महर्षि अन्तर विश्व विद्यालय द्वारा डी.ए .वी. कॉलेज अजमेर में आयोजित अन्तर महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के मुक्केबाजों ने 4 स्वर्ण व 4 रजत प्राप्त किए । क्षितिज कोली , मनीष कोली , कुलदीप जाट व युवराज जैन ने स्वर्ण जबकि मोनिका कोली, रिद्धिमा जांगिड, खुश्बू कोली व आलोक शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया । बाक्सिंग कोच राजेश कोली ने बताया कि विजेता मुक्केबाज जनवरी के द्वितीय सप्ताह में रोहतक, हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें