राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 9वां दिन, सवाई माधोपुर के जीनापुर से दहलोद तक जाएगी

 

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में लगातार लोगों से मिल रहे हैं.राहुल से किसान,मजदूर, व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ता,छात्र,खिलाड़ी अलग अलग मुलाकातें कर रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं.

 राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का मंगलवार को राजस्थान में 9वां दिन है.आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा सवाईमाधोपुर जिले के जीनापुर से सुबह छह बजे शुरू हुई. आज यह यात्रा जिले में 22.4 किलोमीटर का सफर तय ​करेगी.इस दौरान राहुल गांधी का कई किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलने और चर्चा करने कार्यक्रम है.वो अपनी यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं. लोगों का फीडबैक ले रहे हैं.यात्रा में राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी के अलावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी चल रहे हैं. 

मंगलवार का कार्यक्रम

मंगलवार को सवाई माधोपुर जिले के जीनापुर से शुरू हुई यात्रा का पहला पड़ाव सूरवाला बाईपास पर है. यहां यात्रा 10 बजे पहुंचेगी. दोपहर के भोजने के बाद भारत जोड़ो यात्रा सूरवाला बाईपास से शाम साढ़े तीन बजे फिर शुरू होगी और साढे छह बजे दुब्बी बनास गांव पहुंचेगी. यात्रा का रात्रि विश्राम दहलोद में होगा.    

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगातार लोगों से मिल रहे हैं.राहुल से किसान,मजदूर, व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ता,छात्र,खिलाड़ी अलग अलग मुलाकातें कर रहे हैं.राहुल गांधी को पिछले सप्ताह भर में राजस्थान से जुड़ी कई समस्याओं के बारे में फीडबैक मिला है.समाज के अलग-अलग तबके के लोगों ने राहुल से मिलकर सर​कारी सिस्टम और योजनाओं से जुड़ी खामियां बताई हैं. सोमवार को राहुल के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं यात्रा में शामिल हुई थीं.

CM अशोक गहलोत को दिए सुझाव

लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत को कुछ बिंदुओं पर काम करने को कहा है.राहुल गांधी के सुझावों के आधार पर सरकार में अगले कुछ दिनों में बड़े फैसले होने की संभावना ​है.जनता से जुड़े विभागों और सेवाओं में सुधार के लिए अब ज्यादा फोकस रह सकता है.राहुल यात्रा में पार्टी संगठन को लेकर भी अलग अलग नेताओं से चर्चा कर रहे हैं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से चार दिसंबर को राजस्थान में दाखिल हुई थी. यह यात्रा 21 दिसंबर तक प्रदेश में रहेगी. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा पिछले 96 दिनों में आठ राज्यों के 41 जिलों से होकर गुजरी है. और अबतक 831 किमी का सफर तय किया है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली