न्यास के जोनल प्लान में बड़ा खेल, भूमाफियाओं को फायदा, किसानों को करोड़ों की चम्पत
भीलवाड़ा (विजय/सम्पत)। नगर विकास न्यास द्वारा जोनल प्लान की आड़ में भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने का बडा़ खुलासा हुआ है। किसानों की जमीनों का बिना मुआवजा दिए सौ और एक सौ बीस फीट की सड़कें प्रस्तावित कर दी गई है। जिससे किसानों के साथ करोड़ों का खेल खेला जा रहा है। इस खेल का खुलासा हैदराबाद के एक कारोबारी ने करते हुए कहा कि वे इसे उच्च न्यायालय तक ले जायेंगे। उनका आरोप है कि यहां कोई सुनने वाला नहीं है। वे न्यास की कारगुजारी को लेकर मुख्यमंत्री व स्वायत्त शासन मंत्री से मिलेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें