डॉक्टर कटारिया ने हरी झण्डी बताकर सर्वे दल को किया रवाना
भीलवाड़ा (प्रह्लाद तेली )जिला क्षय निवारण केन्द्र भीलवाड़ा पर सब नेशनल सर्टिफिकेकेशन सर्वे हेतु डॉ प्रदीप कटारिया जिला क्षय रोग अधिकारी द्वरा हरी झण्डी बताकर सर्वे दल को रवाना किया।डॉ कटारिया ने बताया कि सब नेशनल सर्टिफिकेकेशन में 2015 के टीबी रोगियों के आंकड़ों में वर्ष 2022 में कमी आयी एवम टी बी रोग के संक्रमण दर का पता लगाने हेतु इस सर्वे का आयोजन किया जा रहा है। CMHO डाॅ मुस्ताक खान ने बताया कि सन्2025 तक भीलवाड़ा जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर गतिविधियां चल रही है। WHO कंसलटेंट डॉ मानवेन्द्र द्वारा सर्वे दल को प्रशिक्षण दिया गया। जिला समन्वयक पुनीत पाटोदिया ने बताया जिले में 10 टीमों के सर्वे दल द्वारा घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की टी बी रोग की स्क्रीनिंग की जाएगी एवम टी बी रोग के बारे में जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें