मुकेश खुदकुशी प्रकरण- एक लाख रुपये नहीं लौटाने से क्षुब्ध होकर दी जान, सुसाइड नोट से खुलासा, आरोपित पर एफआईआर दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन । आरके कॉलोनी में फांसी लगाकर जान देने वाले मुकेश नागर को खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया था। यह खुलासा, मृतक के द्वारा खुदकुशी से पहले लिखे गये सुसाइड नोट से हुआ है। यह सुसाइड नोट मृतक के पहने कपड़ों की जेब में रखा मिला। पुलिस ने इसे लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकेश को ेखुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है।  
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि झालावाड़ जिले के उमरिया निवासी मुकेश 32 पुत्र रामेश्वर नागर अभी यहां आरके कॉलोनी में पत्नी सुनीता और दस साल के बेटे के साथ किराये से रहता था। मुकेश फैक्ट्री में जबकि उसकी पत्नी भी मजदूरी करने जाती है। मुकेश, शुक्रवार रात फैक्ट्री गया था, जो शनिवार सुबह घर लौटा। उसकी पत्नी सुबह मजदूरी पर, जबकि बेटा स्कूल चला गया। इसके बाद मुकेश ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और गले में कपड़े का फंदा डालकर पंखे से लटक गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुये परिजनों को सूचना दी थी। इसके चलते गांव से मृतक मुकेश का छोटाभाई दिनेश पुत्र रामेश्वर नागर भीलवाड़ा पहुंचा। जहां उसने एक रिपोर्ट सुभाषनगर पुलिस को दी। दिनेश ने रिपोर्ट में उक्त घटनाक्रम का हवाला देते हुये बताया कि उसका भाई मुकेश यहां आरके कॉलोनी स्थित मकान में स्टॉल का फंदा लगा पंखे से लटक गया । उसे नीचे उतारा। उसकी दाहिनी जेब में एक कॉपी का पन्ना लिखा मिला। 
इस पन्ने में  मुकेश ने मृत्यु पूर्व लिखा कि दीनदयाल मीणा ने मेरे 1 लाख रूपये ले रखे हैं । वह मुझे वापस नहीं लौटा रहा है । इस कारण में आत्महत्या कर रहा हूं । मेरे भाई की मौत का जिम्मेदार दीनदयाल मीणा है । पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित दीनदयाल के खिलाफ मुकेश मीणा को प्रताडि़त कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली