चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, चोरी का माल और वारदात में काम ली पल्सर बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की करेड़ा पुलिस ने फाकोलिया खारी नदी के पास कुएं से मोटर व केबल चोरी का खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे चोरी का माल और वारदात में काम ली पल्सर बाइक बरामद की है। करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बीएचएन को बताया कि 10 दिसंबर को फाकोलिया निवासी नारायण पुत्र मिठु रावल ने थाने में रिर्पाट पेश की कि 10 अक्टूबर को ग्राम फाकोलिया खारी नदी के पास स्थित उसके कुएं से पानी की मोटर, ताम्बे व एल्युमिनियम की केबिलें चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू (आई.पी.एस.) ने करेडा के क्षेत्र में बढ़ रही चोरी, नकबजनी की वारदातों की रोकथाम के लिए एएसपी सेक्टर सहाडा गोवर्धन लाल के निर्देशन और डीएसपी आसींद लक्ष्मण राम के निकट सुपरवीजन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाने की एक विशेष टीम गठित की। टीम ने वारदात का खुलासा करते हुये हाथीभाटा, करेड़ा निवासी भगवानसिंह उर्फ भगु 26 पुत्र उदयसिह जाति रावत, खुमसिह उर्र्फ खुमानसिह उर्फ पल्लु 21 पुत्र रघुवीर सिंह रावत व प्रहलादसिंह उर्फ छोटु उर्फ बल्लु 19 पुत्र लाल सिंह रावत को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस इस मामले में पूर्व जीवणसिह 26 पुत्र त्रिलोक सिंह रावत उम्र 56 साल निवासी धापडा को पहले गिरफ्तार कर लिया। पहले रैकी कर जुटाते जानकारी, फिर करते थे वारदात थाना प्रभारी सिंह का कहना है कि ये आरोपित सुनसान इलाको में स्थित कुओं पर लगी मोटर व केबिलों की रैकी करते। इसके बाद रात में मोटर व केबल चुरा ले जाते थे। पुलिस ने फाकोलिया में कुएं पर हुई वारदात में पानी की मोटर 5 एचपी, एक ताम्बे की केबिल तथा दो एल्युमिनियम की छोटी व बडी और वारदात में काम ली गई पल्सर बाइक आरजे 14 एनएस 0971 को बरामद किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें