युवक ने शादी का प्रस्ताव रख, युवती को होटल बुलाया, रेप कर दी वीडियो वायरल करने की धमकी, केस दर्ज

 


 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक ने शादी का झांसा देते हुये मिलने के लिए युवती को होटल बुलाकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस ने बताया कि कोतवाली इलाके की 20 साल की एक युवती ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी कि वह 2 साल पहले फैक्ट्री में काम करती थी। जहां पर उसकी राजवीर सिंह से बात हुई थी। उसने फोन कर शादी करने की ईच्छा जाहिर की। साथ ही एक बार मिलने के लिए कहा। वह मिलने के लिए जबरदस्ती करता था। एक दिन राजवीर ने उसे होटल अजंता मं बात करने के लिए बुलाया। वहां राजवीर ने होटल के कमरे में उसके साथ गलत काम किया।  उसने धमकी दी कि अगर किसी को बतायेगी तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। वह अश्लील वीडियो की धमकी देकर युवती का कई बार यौनशोषण किया। युवती का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए राजवीर से कहा तो वह अपना मोबाइल बंद कर भाग गया। वह, फोन करती है तो फोन भी नहीं उठाता। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

 बाथ मे मुझे धमकी की लितु अगर किसीको बताएगी तो में तेजी अरळील वीडियो वायरल कर दुगो अश्लील वीडियो की धमकी देकर मेरे साथ काफी बार यौन शोषण किया और ये मेरे शादी के लिए बोला तो मोबाईल अन्य घर मग गया जितने उलेक हारवाल भी लडके के साथ है. उसने मुझे शादी का जाना देकर मेरे साथ कई बार मेरी मर्जी के बिना बलात्कार किया। अब मे फोन करती हुतो फोन नहीं उठाता किस धारण से मे रिपोर्ट कराने आयी हु! कात श्रीमान से निवेदन है कि अभियुक्त के खिलाफ उक्त धार्यवाही करके मुझे न्याय दिलाने
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली