कड़ी सुरक्षा में जिला अस्पताल ले जाया गया दिनेश सांखला, मेडिकल चेकअप के बाद पुन: करवाया जेल दाखिल
भीलवाड़ा बीएचएन। नागौर में गैंगस्टर संदीप विश्नोई की हत्या होने के बाद भीलवाड़ा जेल में बंद दिनेश सांखला को आज न्यायालय के आदेश से मेडिकल चेकअप के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल ले जाया गया। सांखला को अस्पताल लाने से पहले पूरे हॉस्पिटल को पुलिस ने हथियारबंद जवानों के साथ छावनी में बदल दिया था। बता दें कि दिनेश सांखला की हत्या करने के लिए गैंगस्टर संदीप विश्नोई ने 30 लाख रुपए की सुपारी ली थी। जेल अधीक्षक भैंरू सिंह ने बीएचएन को बताया कि भीलवाड़ा जेल में हत्या के एक मामले में आरोपित दिनेश सांखला बंद है। उसे कुछ समय पहले सुरक्षा कारणों से अजमेर जेल से यहां शिफ्ट किया गया। सिंह का कहना है कि दिनेश ने हाईकोर्ट में एप्लीकेशन लगाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किये कि दिनेश सांखला के पैर का पूर्व में ऑपरेशन हो रखा था। पैर में कोई रॉड लगी हुई है। कोर्ट ने आदेश दिये कि ऐसे में दिनेश के पैर में लगी रॉड निकालना आवश्यक है या नहीं, इसके लिए उसका मेडिकल चेकअप करवाया जाये। साथ ही डॉक्टर्स की रिपोर्ट हाईकोर्ट को भेजी जाये। दिनेश को जान का खतरा, जताई थी आशंका विश्नोई ने ली थी सांखला की सुपारी दिनेश से पहले पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में बढ़ा दी चौकसी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें