शराब ठेकेदार के ऑफिस से चेकबुक से चेक गायब, चोरी किये चेक से बारह लाख रुपये निकालने की कोशिश, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। शराब ठेकेदार के ऑफिस से चेकबुक से चेक गायब होने व गायब चेक के जरिऐ बैंक से बारह लाख रुपये निकालने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि ठेकेदार को गायब चेकों की भनक लग गई और उसने गायब चेकों की प्रथम सूचना बैंक को दर्ज करवा दी, जिससे बैंक ने भुगतान नहीं किया। इस संबंध में परिवादी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें