नोएडा एक्सप्रेस वे पर कोहरे में हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, एक की मौत; कई घायल
ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास एक्सप्रेस वे पर एक बस कंटेनर के पीछे चल रही थी। कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण बस ग्रिल तोड़ती हुई 30 से 40 फीट गहरी खाई में पहुंच गई। हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना इलाके में मंगलवार की सुबह कोहरे की वजह से एक बस आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। हादसे में दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि यात्री की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास एक्सप्रेस वे पर एक बस कंटेनर के पीछे चल रही थी। कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण बस ग्रिल तोड़ती हुई 30 से 40 फीट गहरी खाई में पहुंच गई। हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए। इसमें एक की मौत हो गई। गौतम बुद्ध नगर पुलिस के अनुसार, बस में 60 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें