डेविड ने दिखाई दबंगई, दो दोस्तों को कार में बैठाकर पीटा, रिवाल्वर सिर पर रखकर दी गोली मारने की धमकी, प्लॉट पर किया कब्जा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। रवि खटीक उर्फ डेविड के खिलाफ एक और शिकायत कोतवाली पुलिस को मिली है। इस बार डेविड पर हनुमान कॉलोनी से दो दोस्तों को जबरन कार में बैठाकर मारपीट करने व एक युवक के सिर पर रिवाल्वर लगाकर जान से मारने की धमकी देकर प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
 हनुमान कॉलोनी निवासी राजेश कुुमार पुत्र जोरावर लाल सोनी ने कोतवाली में रिपोर्ट दी कि 16 दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे वह, अपने मित्र बालकिशन सोनी के साथ गली के बाहर खड़ा था। आरोप है कि हनुमान कॉलोनी बालाजी मंदिर के पास रवि खटीक उर्फ डेविड आया। उसने राजेश व उसके दोस्त बालकिशन को जबरदस्ती कार में बैठा लिया।राजेश के साथ मारपीट कर  उसके सिर पर रिवॉल्वर रख दी और गोली मारने की धमकी दी।  राजेश व बालकिशन को डंडे से मारा। रवि ने राजेश से कहा कि तेरे घर के सामने जो प्लॉट है । उस पर ताला लगा।  नही तो  तुझे जान से मार दूंगा। 
इसके बाद ये आरोपित राजेश के घर आ गये।   रवि खटीक, गोविन्द खटीक  और उसके साथ अन्य 4 व्यक्ति थे। राजेश की पत्नी, पिता व मां और भाई के साथ गाली-गलौच की। उनको जान से मारने की धमकी दी।  पिस्टल दिखाकर डराने लगे। पडोसियो ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनसे भी गाली-गलौच की। धमकाया। आरोप है कि इन लोगों ने जबरन राजेश के पिता के प्लॉट पर कब्जा कर ताला लगा दिया।  आरोपितों ने कहा कि अगर ये ताला खोला या तोड़ा तो तूम सबको जान से मार दुंगा। राजेश को धमकी दी । कहा कि  अगर कोई भी थाने में गया तो में तुम्हें वहीं मार दुंगा। इन सभी लोगों के पास हथियार थे । रवि खटीक ने अपनी पेन्ट  पर रिवाल्वर लगा रखी थी।   अन्य के पास धारदार तलवारे थी । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली