खटीक समाज की पांचवी राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता कल, कलशयात्रा भी निकलेगी
भीलवाड़ा (हलचल)। खटीक समाज की पांचवी राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता 30 दिसम्बर से धानमण्डी स्थित राजकीय विद्यालय ग्राउण्ड में आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव पार्षद रमेश खोईवाल ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर की 20 टीमें भाग लेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता खटीक समाज द्वारा पांचवी बार आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व 30 दिसम्बर को एक भव्य कलश यात्रा खटीक समाज की ओर से तिलक नगर सिद्धि विनायक हॉस्पीटल के सामने से निकाली जाएगी जो सांगानेरी गेट से मुख्य बाजार होते हुए धानमण्डी स्कूल पहुंचेगी। प्रतियोगिता के लिए अब तक 16 टीमों का पंजीयन हो चुका है। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षक पंजाबी बैण्ड, कच्ची घोड़ी नृत्य रहेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें