हरिपुरा चौराहा के दुकानदारों ने फिर दी अनिश्चितकालिन दुकानें बंद की चेतावानी, मुख्य आरोपित व साथियों की गिरफ्तारी की है मांग

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। हरिपुरा चौराहा मारपीट व तोडफ़ोड़ मामले में दुकानदारों ने मुख्य आरोपित सहित उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि आरोपित गिरफ्तार नहीं हुये तो चौराहे की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रखी जायेगी।
दुकानदारों की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में बताया कि 30 नवंबर 2022 की रात करीब 9.55 बजे 30-35 व्यक्ति हथियारो व लाठियों से लैस होकर तीन गाडिय़ों व एक टै्रक्टर से आये लोगों ने  सब्जी के ठेले को उलेट दिया। आरोप है किअवैध शस्त्र से मौके पर फायरिंग भी की गई व  एक केबीन को उठाकर ले गये। राजु पुत्र भैरू कुमावत के साथ गंभीर मारपीट की तथा उसके घर में जा घुसे।बचाव में आये उसके भाई नारायण के साथ भी मारपीट की। इसे लेकर मांडल पुलिस ने एक दिसंबर को केस दर्ज किया था। इस घटना के विरोध में हरिपुरा के दुकानदारों ने दुकानें बंद की थी।  माण्डल पुलिस के अधिकारी मौके पर आये और आश्वसन दिया कि सभी अरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे, लेकिन उनमें से केवल 7 को ही गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित मुकेश  गुर्जर व उसके सभी साथियों को 15 दिन गुजरने के बाद भी गिरफ्तार नही किया गया, इसलिये  हरिपुरा चौराया के दुकानदारों में रोष व्याप्त है । दुकानदारों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि   जब तक मुकेश व उसके अन्य सभी साथियो को गिरफ्तार नही किया जाता तब तक हरिपुरा चौराया की दुकाने बंद रखेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी। ज्ञापन में इस मामले की पत्रावली मांडल थाने से तलब कर जांच उच्चाधिकारियों से करवाने की मांग की है।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली