ट्रैक्टर के नीचे दबने से मृतक युवक की हुई शिनाख्त, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर बड़लियास मार्ग पर रविवार रात्रि को चांदगढ़ गांव के पास खाखले से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली के पलटने से ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से युवक की मौत हो गई, जिसकी सोमवार दोपहर को शिनाख्त हो गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया | दिवान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सवाईपुर बड़लियास मार्ग पर चांदगढ़ गांव के विद्यालय के निकट रविवार रात्रि को खाखले से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से एक युवक की ट्रैक्टर के टायर के के नीचे आने से मौत हो गई, जिसकी आज सोमवार दोपहर को शिनाख्त बड़े भाई बक्षु भील ने अपने छोटे भाई माताजी का खेड़ा निवासी भुवाना पिता श्रीराम भील उम्र 35 वर्ष के रूप में की, मृतक युवक ट्रैक्टर का चालक था, जो रासेड़ से बड़लियास भट्टे पर खाखला लेकर जा रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉली के पलटने से हादसा हुआ | आज सोमवार दोपहर बाद शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया | मृतक युवक के तीन बच्चे हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें