दिन दहाड़े दुकान से नगदी चोरी करने वाले अभियुक्त को आमेट पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के  आमेट उपखंड के नगरीय क्षेत्र से दिन दहाडे दुकान से नगदी चोरी करने वाला आरोपी अब्बास अली को आमेट पुलिस ने नकदी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। 

जगदीश प्रसाद पिता जुगलकिशोर तिवाड़ी निवासी आमेट ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया । जिसमें 21 दिसम्बर को आमेट के वाली रोड पर स्थित अभिनव ट्रेडर्स कम्पनी और संगम यातायात के नाम की दुकान पर दुकान मालिक काम कर रहा था । जिसमे दुकान के कलेक्शन के 70,500 रूपये नगद और बैंक के आवश्यक दस्तावेज दुकान में रखे बैग में रखे हुए थे । दोपरह करीब 3 बजे के करीब एक व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर आता है  और वह दुकान मालिक से नमकीन खरीदता है । नमकीन खरीदने के बाद उसने दुकान मालिक को बातों में उलझा दिया । जब वह नमकीन लेकर वहां से चला गया । तब  दुकान मालिक पैशाब करने के लिए   जाता है और पीछे से आरोपी अब्बास अली वापस दुकान में आकर रुपयों से भरा बैग और आवश्यक दस्तावेज लेकर फरार हो जाता है । दुकान मालिक जब वापस दुकान में आकर देखता है तो काउण्टर के पास रखा रुपयों से भरा बैग और आवश्यक दस्तावेज  दुकान  मालिक को नही मिले। जो नमकीन खरीदने आया वह अज्ञात व्यक्ति रुपयों से भरा बैग पूरा आवश्यक दस्तावेज लेकर भाग गया । आज पास ढूंढ़ने पर और पूछने पर भी जब वह आदमी नही मिला । तो जगदीश तिवारी ने पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ।

जांच के आदेश - 

आमेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिन दहाड़े आबादी क्षेत्र में इस तरह से चोरी की घटना कि जांच हेतु श्रीमान नरेश कुमार शर्मा पुलिस उप अधीक्षक कुम्भलगढ़ के दिशा निर्देशन में थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल आमेट को जाँच टीम बनाकर जांच के आदेश दिए गए । 

इस तरह आया नगदी पार करने वाला गिरफ्त में - देवेंद्र सिंह देवल थानाधिकारी आमेट और जांच टीम ने दुकान के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना चालू किया । हुलिये के आधार पर उक्त अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू की गई । इस  दौरान तलाश में टीम को उक्त अज्ञात व्यक्ति के थाना क्षेत्र में ही घूमने की सूचना प्राप्त हुई ।  टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी अब्बास अली (25) पिता इस्लाम हुसैन जाति जाफरी मुसलमान , खेडाखेडी थाना जावरा जिला रतलाम मध्यप्रदेश को मेला ग्राउण्ड आमेट से पकड कर थाने पर लाया गया । जहां पर आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी अब्बास अली द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । जिस पर अभियुक्त को गिरफतार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई नगदी, बैग व बैंक के आवश्यक दस्तावेज बरामद कर लिए गए ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली