शाहपुरा सुपर जायंट्स दूसरी जीत के साथ लगभग सेमीफाइनल में



शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा में आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर एसपीएल -3 के तीसरे दिन भी रोमांचक मैच देखने को मिले। तीसरे दिन का पहला मैच शाहपुरा वॉरियर्स बनाम शाहपुरा पैंथर्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने उतरी शाहपुरा पैंथर्स शाहरुख व किशन के शानदार 35-35 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवर मैं  139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा वॉरियर्स निर्धारित 20 ओवर मे 121 रन ही बना पाई। शाहपुरा पैंथर्स 18 रनों से विजय हुई। मैन ऑफ द मैच किशन धाकड़ को दिया गया।
इसी प्रकार दिन का दूसरा मैच शाहपुरा किंग्स इलेवन बनाम शाहपुरा सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने उतरी शाहपुरा किंग्स इलेवन राजवीर मीणा की घातक गेंदबाजी से 92 रनों पर ढेर हो गई राजवीर ने 4 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा सुपर जायंट्स के सोहन व दौलत की शानदार पारियों की बदौलत 14.5 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच राजवीर मीणा को चुना गया। आज के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जी लक्ष्कार व जयंत जीनगर ब्लॉक अध्यक्ष सेवा दल कांग्रेस थे।
आयोजन सिमिति के विजय गुर्जर ने बताया कि लीग मे बुधुवार को पहला मैच शाहपुरा शाहपुरा लॉन रेन्जर्स बनाम शाहपुरा नाईट राइडर्स के बीच व दिन का दूसरा मैच शाहपुरा टाइगर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जायेगा। लीग का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर बीकानेर स्पोर्ट्स लाइव पर दिखाया जा रहा है जिस से क्षेत्र मैं काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली