कांग्रेस पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, बोले- मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए

 

  गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. उधर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी राज्य में दूसरे चरण के लिए चुनावी रैली कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात के कलोल में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल फोन में इतनी क्रांति लाएगा. 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं. 

PM मोदी ने जनता से पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से कमल का फूल खिलना चाहिए. मैं गुजरात का बेटा हूं. इस राज्य ने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं, उन्हीं से अब इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं.

'रावण' वाले बयान पर पीएम मोदी का तंज 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है. कांग्रेस में पीएम पद को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है. उन्होंने रावण और हिटलर वाले बयान को लेकर यह बात कही. उन्होंने कहा कि लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा. 

जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा'

कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास ही उनका विषय है. परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा खिल जाएगा. 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली