पटरी पार के आधे हिस्से में घंटों तक गुल रही बिजली, लोग रहे परेशान
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के पटरी पार के आधे इलाके के बाशिंदों को शुक्रवार को डिस्कॉम की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ा। इस क्षेत्र की कई कॉलोनियों में घंटों तक बिजली गुल रहने से आमजन को खास परेशान होना पड़ा7 परेशान लोगों का कहना था कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे लाइट बंद हो गई, जो रात तक बहाल नहीं हो पाई थी। बिजली बंद रहने सें मालोला रोड़, 100 फीट , 200 फीट व जोधडास रोड़ , डी मार्ट के सामने , चपरासी कॉलोनी समेत कई कोलोनियों के बाशिंदों को इस समस्या को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग तो यह तक कहते नजर आये कि शहर में स्थिति इतनी खराब है तो गांवों की बिजली आपूर्ति तो भगवान भरोसे होंगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें