समूह गान प्रतियोगिता में पंजाब प्रथम, नवी मुंबई वेस्ट द्वितीय एवं ग्वालियर रही तृतीय
भीलवाड़ाBHN भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रथम पंजाब, द्वितीय नवी मुंबई वेस्ट, तृतीय ग्वालियर रही। सभी को केंद्रीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्र की जय चेतना का गान वंदे मातरम, राम के वनवास का गान वंदे मातरम, हल्दीघाटी के वीरों की हुंकार बलिदान का गान वंदे मातरम से हुई। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गीत आओ प्रण करें बढ़ाए भारत का स्वाभिमान पेश कर समापन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत का स्वाभिमान बढ़ाने का हम सभी प्रण लें। हमने 5 प्रण लिए हैं उसी के अनुसार जो भारत बनेगा वह मानव केंद्रित व विकसित भारत बनेगा। भारत विकास परिषद के डीडी शर्मा ने कहा कि बच्चों को संस्कार देने व देखने का यह अद्भुत कार्यक्रम है। परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल व उद्योगपति एवं समाजसेवी तिलोक चंद छाबड़ा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। परिषद के राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। सांसद सुभाष बहेड़िया ने परिषद की गतिविधियों को सराहा और सार्वजनिक जीवन जीने की सीख देने वाला बताया। प्रतियोगिता में निर्णायक मुंबई के हरीश कुमार सुरेंद्र रोहिला, मनमोहन भटनागर आदि रहे। प्रतियोगिता के दौरान 9 रीजनल की टीमों ने 27 बार प्रस्तुति दी। रांची, सिरसा, सवाई माधोपुर, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, उत्तराखंड, ग्वालियर ऐसी अपने अपने क्षेत्र की रही प्रथम टीमें थी जिन्होंने यह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन प्रस्तुत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय चेयरमैन संस्कार संतोष गुप्ता, समूह गान प्रतियोगिता संयोजक पारसमल बोहरा, अध्यक्ष डॉ एस एन मोदानी, संयोजक कैलाश अजमेरा, सह संयोजक अरुण बाहेती, सुमित जागेटिया आदि मौजूद रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें