भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरों का उत्पात लगातार जारी है। चोरों ने अब गुलाबपुरा की कुबेर कॉलोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी, जेवर व बाइक चुरा ली। इस वारदात से कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में हैं। गुलाबपुरा पुलिस ने हलचल को बताया कि कुबेर कॉलोनी निवासी शिव शंकर पुत्र संपत चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वे, इस कॉलोनी में किराये से रहते हैं और कमरे को ताला लगाकर वे मध्यप्रदेश के महेश्वर चले गये थे। पीछे से चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़ दिये और कमरे में रखे 40 हजार रुपये नकद, तीन सोने की अंगुठी, एक छोटा मंगलसूत्र, चांदी की गदा, चांदी की अंगूठी, स्पीकर, जीरो मशीन, बाइक की चाबी व घर की पार्किंग में खड़ी बाइक चुरा ले गये। चोरी की सूचना मकान मालिक ने फोन से दी। इस पर वे महेश्वर से लौटकर आये तो मकान के ताले टूटे मिले और उक्त सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने शिव शंकर की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें