घोड़ास के ग्रामीणों ने सरजूदास को हटाने का फैसला किया, कलक्टर से की सम्पत्तियों की रक्षा की गुहार
भीलवाड़ा (हलचल)। घोड़ास ग्राम में डांग के हनुमान मंदिर के संत सरजूदास को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद अब ग्रामवासियों ने आश्रम से सरजूदास को बेदखल करने का फैसला लेते हुए जिला कलक्टर से मंदिर और इससे जुड़े आश्रमों की सम्पत्ति को अपने अधिकार में लेने की मांग की है। साथ ही ट्रस्ट बनाकर पूजा अर्चना करने का अधिकार ग्रामवासियों द्वारा निभाया जाएगा। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें