प्रसूता को भीलवाड़ा लेकर जा रही है वैन नीलगाय से टकराई, एक घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- प्रसूता को भीलवाड़ा लेकर जा रही एक मारुति वैन बनकाखेड़ा के पास नीलगाय से टकरा जाने से चालक घायल हो गया, घायल को सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय में रैफर किया गया | नेशनल हाईवे 758 पर बनकाखेड़ा विद्युत ग्रिड के पास प्रसुता को भीलवाड़ा लेकर जा रही एक मारुति वैन अचानक नीलगाय के सामने आने से टकरा गई | टक्कर के बाद वैन में सवार महिलाओं में कोहराम और चीख-पुकार मच गई | जिसमें वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, चालक शम्भु लाल रैगर उम्र 22 निवासी बेगूं घायल हो गया, घायल को सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय पर किया गया | प्रसूता कौशल्या रैगर को भी सवाईपुर चिकित्सालय से रेफर किया | दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें